गैस सिलेंडर लेकर कांग्रेस ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, केंद्र सरकार पर दाग़े ताबड़तोड़ सवाल

Please Share
नई दिल्ली: देश की राजधानी में रसोई गैस सिलेंडर के दामों में 50 रुपये की वृद्धि को लेकर कांग्रेस पार्टी ने आज केंद्र सरकार पर ज़ोरदार हमला बोला है। अब बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत दिल्‍ली में 769 रुपये तक पहुंच गई है। कांग्रेस ने कहा है कि सरकार के इस कदम ने गृहणियों व आम आदमी की कमर तोड़ दी है। रसोई गैस के दाम में इजाफे के विरोध में आज कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत गैस सिलेंडर के साथ प्रेस वार्ता में पहुंचीं और सरकार से बढ़ी कीमतें को तत्काल वापस लेने की मांग की। 

यह भी पढ़ें: प्रदेश में IAS अधिकारियों में फिर फेरबदल, कुछ जिलाधिकारियों के स्थानांतरण भी हुए निरस्त

उन्होंने सरकार पर मुनाफाखोरी करने और आम लोगों की फिक्र नहीं करने का आरोप लगाया और यह सवाल भी किया कि यूपीए सरकार के समय सिलेंडर लेकर सड़क पर बैठने वाली भाजपा की महिला नेता अब चुप क्यों हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि, ‘‘पिछले 10 दिनों के भीतर इस सरकार ने रसोई गैस के सिलेंडर में 75 रुपये की बढ़ोतरी की है।  चार फरवरी को दाम 25 रुपये बढ़ाए गए थे और अब 50 रुपये बढ़ा दिए गए। यही नहीं, दो माह के भीतर सिलेंडर की कीमत में 175 रुपये की वृद्धि की जा चुकी है। आज के समय में दिल्ली में एक सिलेंडर 769 रुपये का बिक रहा है।”

 

You May Also Like