38 असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्तिों को दिया मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सहमति, राज्य के दुर्गम क्षेत्रों में तैनाती

Please Share
देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों में अर्थशास्त्र के 38 असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति की सहमति प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के दुर्गम क्षेत्रों में स्थिति महाविद्यालयों में इन असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति से छात्रों को बेहतर शिक्षा उपलबध हो सकेगी। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश के महाविद्यालयों में फैकल्टी की पूरी व्यवस्था रहे इसके प्रयास किये जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: पटेल नगर: घर में घुसकर चाकू से गर्दन व सीने पर वार कर की हत्या, 3 घंटे के अंदर घटना में नामजद फरार हत्यारोपी गिरफ्तार

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए अपर सचिव उच्च शिक्षा मदन मोहन सेमवाल ने बताया कि नियमित चयन के बाद चयनित इन 38 असिस्टेंट प्रोफेसरों की तैनाती राज्य के दुर्गम क्षेत्रों के राजकीय महाविद्यालयों में की गई है। उन्होंने कहा कि अर्थशास्त्र के असिस्टेंट प्राफेसरों की नियुक्ति से महाविद्यालयों के छात्रों को शिक्षा की बेहतर व्यवस्था होगी।

यह भी पढ़ें: अनशन के समर्थन में भाजपाइयों की इस्तीफा की चेतावनी! विधायक के आश्वासन पर आंदोलन समाप्त

You May Also Like