भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कोविड को लेकर की सांसदों से वर्चुअल संवाद, कहा – कोविड काल में जनता को उचित इलाज एवं अन्य आवश्यकताओं का ध्यान रखना हम सबकी जिम्मेदारी

Please Share
देहरादून: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कोविड-19 के दौरान केन्द्र सरकार द्वारा किये गये कार्यों एवं राज्यों में कोविड की स्थिति के बारे में सांसदों से वर्चुअल संवाद किया। उन्होंने कहा कि कोविड काल में जनता को उचित इलाज एवं अन्य आवश्यकताओं का ध्यान रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए देश केदूर-दराज के क्षेत्रों एवं गांवों तक टेस्टिंग एवं स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाना होगा।

यह भी पढ़ें: राज्य सरकार का बड़ा फैसला: कोविड से जिन बच्चों ने माता-पिता या परिवार के मुखिया को खोया है, उन्हें 3000 रुपए प्रतिमाह का मिलेगा भरण-पोषण भत्ता, सरकारी नौकरियों में भी 05 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड में पिछले एक सप्ताह से कोविड के मामलों में तेजी से कमी आई है। ग्रामीण क्षेत्रों तक व्यापक स्तर पर कोविड टेस्ट कराये जा रहे हैं। राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं में तेजी से सुधार हुआ है। वर्तमान में राज्य में 183 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध है। अभी राज्य में 6110 ऑक्सीजन बैड, 10300 ऑक्सीजन सिलेण्डर, 6110 ऑक्सीजन सपोर्टेड बैड, 1553 आईसीयू, 983 वेंटिलेटर, 2293 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 459 एम्बुलेंस तथा 30 हजार 568 आईसोलेशन बैड उपलब्ध हैं। मई माह में उत्तराखण्ड में प्रति लाख पर सैंपलिंग दर 40 हजार तक भी गई है। अन्य राज्यों की तुलना ने उत्तराखण्ड का कोविड सैंपलिंग रेट बहुत अधिक है। कोविड टैस्टिंग के लिए राज्य में 10 सरकारी एवं 26 प्राइवेट लैब हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड कोविड बुलेटिन: आज 64 मरीज़ों की मौत, 2903 नए कोविड-19 मरीज, स्वास्थ हुए मरीज़ों की आज की संख्या 8164

You May Also Like