Big News Chardham Yatra: पवित्र चार धाम खुलने की संभावना! नैनीताल हाई कोर्ट ने आज दिए यह निर्देश

Please Share
नैनीताल से ललित जोशी की रिपोर्ट;
नैनीताल: उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने कोरोना महामारी के चलते पिछले करीब चार महीनों से बंद पड़ी पवित्र चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) को लेकर प्रदेश सरकार को बड़ी राहत देते हुए दोनों पक्षों को यात्रा खोलने संबंधी मामले पर संयुक्त प्रार्थना पत्र कोर्ट में दाखिल करने के निर्देश दिये हैं।
यहां बता दें कि 9 सितंबर को राज्य सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में यात्रा को खुलवाने की मांग को लेकर दायर स्पेशल अपील को वापस लेते हुए आज दोबारा नैनीताल हाईकोर्ट में दाखिल किया गया। जिसमें कहा गया कि चारधाम यात्रा न केवल धार्मिक महत्व रखती है, बल्कि इससे हजारों लोगों की आजीविका पर भी असर पड़ने लगा है। लिहाजा यात्रा को खोलने की अनुमति प्रदान की जाए। जिस पर कोर्ट ने सरकार व याचिकाकर्ता को निर्देश जारी कर कहा कि कोविड़ गाइड लाइन प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए दोनों पक्ष संयुक्त प्रार्थना पत्र कोर्ट में दाखिल करें, जिससें कि यात्रा खोलने संबंधी मामले में कोई निर्णय लिया जा सके।
मामले की सुनवाई के लिए 16 सितम्बर की तिथि नियत की है। जिसका सभी को इंतज़ार है। 

यह भी पढ़ें: VIDEO Uttarakhand: रुद्रप्रयाग जनपद में बादल फटने से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आया मलबा, कई वाहन चपेट में

You May Also Like