बारात में शामिल एक स्विफ्ट कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, 3 की हुई मौत, 1 गंभीर रूप से घायल

Please Share

टिहरी: जनपद टिहरी गढ़वाल की तहसील बालगंगा क्षेत्रान्तर्गत बुढ़ाकेदार – कोट विशन मार्ग पर अपराह्न 01:45 बजे लगभग एक स्विफ्ट कार संख्या- UK07 DD3601  सड़क से लगभग 300 मीटर नीचे गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। स्विफ्ट कार में कुल 04 व्यक्ति सवार थे, जो कि ग्राम भेंटी से ग्राम कोट जाने वाली एक बारात में शामिल थे।

उक्त वाहन दुर्घटना में 03 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा 01 व्यक्ति गम्भीर घायल हुआ। घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस के माध्यम से सी.एच.सी. बेलेश्वर लाया गया है। घायल व्यक्ति की गम्भीर स्थिति को देखते हुए पिलखी (पिपलेश्वर मन्दिर के समीप) हैलीपैड़ से एयर-लिफ्ट किया गया ।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को जनपद टिहरी गढ़वाल की तहसील बालगंगा के अन्तर्गत बुढ़ाकेदार-कोट विशन मार्ग पर हुई वाहन दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने के साथ ही घायल के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से प्रार्थना की है।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर दुर्घटना में घायल व्यक्ति को एयर लिफ्ट कर ऋषिकेश लाया गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है।

मृतकों के नाम इस प्रकार से है।

1- मोहन लाल, उम्र 65 वर्ष, पुत्र सिल्लू, ग्राम भेंटी बुढ़ाकेदार, बालगंगा, टि0ग0

2- सोहन लाल, उम्र 50 वर्ष, पुत्र जोहरी लाल, ग्राम उपरोक्त।

3- रामलाल, उम्र 50 वर्ष, पुत्र भरपूरू, ग्राम उपरोक्त (चालक।

घायल का नाम-

1- नरेन्द्र लाल, उम्र 30 वर्ष, पुत्र बच्चू, ग्राम भेंटी बुढ़ाकेदार, बालगंगा, टि0ग0।

You May Also Like

Leave a Reply