हर की पैड़ी क्षेत्र को भिखारियों व अनाधिकृत फड़ विक्रेताओं से मुक्त कराने का अभियान चलाए जाए-संजय गुंज्याल पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ मेला

Please Share
हरिद्वार, 09.12.2020 बुधवार: आज प्रातः संजय गुंज्याल पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ मेला 2021 द्वारा हर की पैड़ी सहित मेला क्षेत्र के कोर एरिया के संवेदनशील घाटों एवम स्थलों का भृमण एवम स्थलीय निरीक्षण किया गया। उक्त भृमण के दौरान सम्बंधित क्षेत्र के अपर पुलिस अधीक्षक कुम्भ, सेक्टर ऑफिसर (पुलिस उपाधीक्षक) एवं निरिक्षक स्तर के अधिकारीगण भी मौजूद रहे। संजय गुंज्याल द्वारा मेला नियंत्रण भवन के पीछे शिव पुल से होते हुए हर की पैड़ी क्षेत्र में अपने भृमण की शुरुआत की गई।
हर की पैड़ी क्षेत्र में भृमण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल द्वारा हर की पैड़ी सेक्टर प्रभारी पुलिस उपाधीक्षक धन सिंह तोमर को निर्देशित किया कि वे कोविड-19 से बचाव के निर्देशों से सम्बंधित बड़े आकार के पोस्टर/बेनरों को पर्याप्त संख्या में हर की पैड़ी पर स्थित पुलों, वाच टॉवरों एवम अन्य सहज दृश्य स्थानों पर लगवाएं ताकि स्नानार्थी कोविड-19 के संक्रमण के प्रति सजग एवम जागरूक रहें। इसके अतिरिक्त कुछ स्नान घाटों पर रेलिंग एवम सीढियां क्षतिग्रस्त हैं, जिनके सम्बंध में मेला अधिष्ठान से पत्राचार कर उनकी समय से मरम्मत करवायें। आने वाले समय मे हर की पैड़ी क्षेत्र को भिखारियों एवम अनाधिकृत फड़ विक्रेताओं से मुक्त कराने का अभियान चलाए। कांगड़ा द्वीप पार्किंग में हुए छोटे छोटे अतिक्रमणों को हटवाएं तथा हर की पैड़ी के प्रवेश एवम निकासी मार्गों को पूर्णतः अतिक्रमण एवम व्यवधान मुक्त रखें।
हर की पैड़ी क्षेत्र के भीड़ की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण करते हुए पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल द्वारा सेक्टर प्रभारी को उक्त स्थानों के लिये विशेष कार्य योजना तैयार करने हेतु निर्देशित किया ताकि आगामी कुम्भ प्रत्येक दशा में दुर्घटना रहित संम्पन हो सके। हर की पैड़ी क्षेत्र के भृमण एवम निरीक्षण के पश्चात उन्होने अपर रोड की और रुख किया और अपर रोड पर हुए अतिक्रमण को चिन्हित करने हेतु सेक्टर अधिकारी धन सिंह तोमर को निर्देशित किया।
उन्होने राम प्रशाद गली में पूर्व में हुई दुर्घटना की याद दिलाते हुए स्नान पर्व के अवसर पर राम प्रशाद गली से सम्बंधित पैदल यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिए जाने का आदेश दिया। भृमण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल द्वारा कोतवाली हरिद्वार का भी भृमण किया तथा कमल सिंह पंवार पुलिस उपाधीक्षक, कुम्भ मेला पुलिस लाइन एवम अमरजीत सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हरिद्वार को निर्देशित किया कि वे कोतवाली हरिद्वार के सौंदर्यकरण एवम सुदृढ़ीकरण की रूपरेखा तैयार करें।
ललता राव पुल के निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक गुंज्याल द्वारा कुम्भ मेला 2010 के दौरान ललता राव पुल पर हुई भगदड़ की घटना का स्मरण करते हुए उपस्थित अधिकारीगण को ललता राव पुल पर श्रद्धालुओं के आवागमन एवम भीड़ प्रबंधन के लिये विशेष कार्य योजना बनाने हेतु निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त मेला क्षेत्र में जितने भी स्थान बोटल नेक (Bottle Neck) जैसी परिस्थितियों वाले हैं, उनके लिये भी विशेष यातायात योजना बनाये जाने हेतु कहा।
पूर्व में जिन स्थानों में किसी भी तरह की घटनाये हुई है, उनका स्थलीय निरीक्षण किया गया। अपने उक्त भृमण एवम निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल द्वारा उक्त स्थानों के अतिरिक्त शिव पुल, संजय पुल, पंतद्वीप, मालवीय द्वीप, कांगड़ा द्वीप घाट, कांगड़ा पार्किंग, कांगड़ा नया व पुराना पुल, महिला घाट, संजय पुल, नाइ सोता घाट व पुल, मोती बाजार, अपर रोड, कुशावर्त घाट, हाथी पुल, विष्णु घाट, सुभाष घाट, राम घाट, हनुमान घाट, बड़ा बाजार, नई व पुरानी सब्जी मंडी, बिरला घाट, पोस्ट ऑफिस तिराहा, माया देवी पार्किंग, रोड़ी, बेलवाला आदि स्थानों का भी भृमण कर सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
सम्पूर्ण भृमण कार्यक्रम के दौरान मनीषा जोशी, अपर पुलिस अधीक्षक कुम्भ मेला 2021, कमल सिंह पंवार, पुलिस उपाधीक्षक कुम्भ मेला पुलिस लाइन, धन सिंह तोमर पुलिस उपाधीक्षक/सेक्टर प्रभारी हर की पैड़ी, हरिद्वार, मनसा देवी, अनिल मनराल पुलिस उपाधीक्षक/ सेक्टर प्रभारी रोड़ी बेलवाला मायापुर, निरीक्षक रविन्द्र यादव, निरीक्षक विक्रम राठौड़ कुम्भ मेला मौजूद रहे।

You May Also Like