…चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले ही धरातल पर दम तोड़ रही व्यवस्थाएं

Please Share

रुद्रप्रयाग: चारधाम यात्रा शुरू होने में अब कुछ ही दिनों का समय शेष रह गया है। यात्रा की सभी तैयारियों को लेकर शासन-प्रशासन विभन्न दावे करते आ रहा है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। ऐसा ही नजारा कुछ रुद्रप्रयाग में देखने को मिल रहा है। जहाँ साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि, यहाँ सड़क की हालात बहुत ही ख़राब है। जगह-जगह लैंडस्लाइड होने के चलते मलबा बिखरा पडा है और सडक पूरी तरह से कच्ची और उबड़-खाबड़ दिख रही है। सड़क पर जमा मलबे के चलते सड़क भी संकरी हो गई है, जिससे जाम की समस्या बन रही है। ऐसे में यदि यात्रा शुरू होती है तो हजारों यात्रियों को यहाँ अव्यवस्थाओं का खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

वहीँ टूर ऑपरेटर भी यात्रा की तैयारियों को लेकर विभिन्न सवाल उठा रहे हैं। सड़क के साथ ही उन्होंने यात्रा के लिए हेली सेवाओं पर संयस बरकार होने को लेकर भी अपनी परेशानी व्यक्त की है। हजारों की संख्या में यात्रियों के धाम तक लाने वाले टूर ऑपरेटरों का कहना है कि, उनसे यात्री हेली सेवाओं को लेकर कई सवाल कर रहे हैं, लेकिन शासन-प्रशासन हेली सेवाओं पर स्थिति कुछ भी साफ़ करता नहीं दिख रहा है।

You May Also Like