केदारनाथ यात्रा को लेकर स्वास्थ्य महकमा कर रहा तैयारी पूरी होने के दावे

Please Share

रुद्रप्रयाग: आगामी केदारनाथ यात्रा को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग तैयारियां पूरी होने का दावा कर रहा है। विभाग की माने तो 25 अप्रैल से स्वास्थ्य विभाग की सभी इकाइयां सेवाएं देना शुरु कर देंगी। साथ ही इस बार द्वितीय केदार भगवान मद्यमहेश्वर व त्रितीय केदार भगवान तुंगनाथ में भी स्वास्थ्य इकाइयां मौजूद रहेंगी। पैदल मार्गों पर जहां एसडीआएफ व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त गस्त देखने को मिलेगी तो वहीं सडकों व मुख्य पडावों पर पूरे साजोसामान के साथ विभाग हर समय तत्पर रहेगा। उच्च हिमालयी क्षेत्र की केदारनाथ यात्रा होने के कारण शासन का पूरा ध्यान इस दिशा में रहता है और यहां पर तीर्थयात्रियों को हो रही स्वास्थ्य दिक्कतों को देखते हुए विभाग अब कोई भी रिस्क लेने के मूड में नहीं दिख रहा है।

विभाग ने यात्रा को लेकर शासन को अपनी रिक्वायरमेंट भी भेजी थी, जिसमें 21 चिकित्सक, 8 फिजीशियन, 25 फार्मेशिष्ट, 7 स्टाफ नर्श व 29 कक्ष सेवकों की डिमांड की थी। शासन ने भी अन्य जनपदों से डॉक्टरों व नर्सिंग स्टाफ को भेजना शुरु कर दिया है और उनकी मौजूदगी के अनुसार तैनातियां भी शुरु हो गयी हैं। जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग के लिए भी अतिरिक्त चिकित्सकों की तैनाती के निर्देश हो गये हैं और कई चिकित्सकों ने ज्वाइन भी कर दिया है। इस बार विभाग ने अतिदुर्गम भगवान मदमहेश्वर की यात्रा में भी दो स्वास्थ्य यूनिटों को गौण्डार व मध्यमहेश्वर में तैनात कर दिया है। साथ ही त्रितीय केदार तुंगनाथ व चोपता में हर समय यूनिटें तैनात रहेंगी। केदारनाथ यात्रा के लिए सोनप्रयाग को मुख्य केन्द्र बनाया गया है, जहां पर महिला व पुरुष चिकित्सा अधिकारियों के साथ ही वाहनों की सुविधा भी चैबीसों घण्टे मौजूद रहेगी। चार धाम यात्रा के दौरान रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल पर काफी लोड रहता है, ऐसे मे यहां पर व्यवस्थाओं के संचालन के लिए अतिरिक्त चिकित्साधिकारियों की भी तैनाती कर दी गयी है। सीएमओ का दावा है कि, इस बार यात्रा के दौरान विभाग हर समय हर स्थिति से निपटने के लिए तत्पर रहेगा।

You May Also Like