उत्तराखंड में राज्यसभा मतदान और मतगणना की तिथि व समय हुए निर्धारित

Please Share

देहरादून: उत्तराखंड की एक सीट के लिए होने वाले चुनाव के प्लान की जानकारी देते हुए सचिव एवं सूबे की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया है कि उत्तराखण्ड से राज्य सभा हेतु निर्वाचित सदस्य महेन्द्र सिंह माहरा 02 अप्रैल 2018 को अपना कार्यकाल पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि महेन्द्र सिंह माहरा की सेवानिवृत्ति के उपरान्त होने वाली रिक्ति की पूर्ति हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन हेतु कार्यक्रम निर्धारित किया गया है, जिसके अनुसार 05 मार्च को अधिसूचना जारी की जायेगी। 12 मार्च को नाम निर्देशित करने की अन्तिम तिथि होगी। 13 मार्च को नाम निर्देशनों की समीक्षा की जायेगी, 15 मार्च को अभ्यर्थिताएं वापस लेने की अंतिम तिथि होगी। इसके आलावा उन्होंने बताया कि यदि आवश्यक हुआ तो 23 मार्च को मतदान होगा,  मतदान का समय सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा और उसी दिन शाम 5 बजे मतगणना की जाएगी। जबकि 26 मार्च तक निर्वाचन पूर्ण रूप से सम्पन्न करा लिया जाएगा।

You May Also Like

Leave a Reply