मसूरी पहुंचे थल सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत, ट्रेनी आईएएस अधिकारियों को किया संबोधित

Please Share

मसूरी: थल सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत ने शुक्रवार को लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में दो सप्ताह तक आयोजित के ज्वाइंट मिल्ट्री-सिविल कार्यशाला में शिरकत की। इस मौके पर जनरल विपिन रावत ने फेज 1- और फेज-3- के आईएएस अधिकारियोँ को संबोधित किया।

हैलीपैड पर पत्रकारों से बातचीत में सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत ने कहा कि, सभी सरकारी प्रशासन और मिल्ट्री एक साथ मिलकर देश की उन्नति के लिए काम करे। सभी लोगों का एक ही लक्ष्य है देश की उन्नति, साथ ही सेना प्रमुख विपिन रावत ने कहा कि, सेना हर चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। देश को चिंता करने की जरुरत नही है, साथ ही किसी को शंका नही होनी चाहिए। उत्तराखंड के पहाङी क्षेत्रों में सैनिक स्कूल खोलने को लेकर सेना प्रमुख ने कहा कि, इस दिशा में प्रयास चल रहे हैं। वहीं एलबीएस अकादमी के उपनिदेशक नवनीत पांडे ने कहा कि, सेना प्रमुख ने एलबीएस अकादमी में ज्वाइंट मिल्ट्री सिविल कार्यशाला को संबोधित किया। साथ ही फेज वन के 180 आईएएस ट्रेनी और फेज थ्री के 80 सीनियर आईएएस अधिकारियों को संबोधित कर ट्रेनी आईएएस अधिकारियों के सवालों के जवाब भी दिए।

You May Also Like