वन विभाग और ग्राम समाज की जमीनें की जा रही खुर्द-बुर्द

Please Share

देहरादून: वन विभाग और ग्राम समाज की जमीनों को इधर-उधर करने का काम चल रहा है। शस्त्रधार में खसरा नंबर बदलकर जमीनों का फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है। गलत खसरा नंबर के जरिए वहां वन विभाग और ग्राम समाज की जमीनों पर अवैध कब्जे किये जा रहे हैं, जिसे लेकर वहां के लोगों ने कई बार प्रशासन और वन विभाग के असरों से शिकायत की है। मामले को लेकर वन विभाग ने तो जांच शुरू कर दी है, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई जांच नहीं की गई। वहीं, अब इस मामले को लेकर लोग एसआईटी जांच करवाने की मांग भी कर रहे हैं।

 विभाग की जांच शुरू होने के दो दिन तक वहां पहाड़ों का कटान बंद रहा, लेकिन सोमवार को फिर से काम शुरू हो गया है। सूत्रों का कहना है कि कुछ बिल्डर राजस्वकर्मियों से मिलकर मसूरी तक का खसरा नंबर डलवाकर वहां जमीनें को औने-पौने दामों पर बेच रहे हैं। सथानीय लोगों ने इसमें सरकारी अफसरों की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए एसआईटी जांच की मांग की। वन संरक्षक पी.के पात्रों के अनुसार सभी जगह का सर्वे करवाया जा रहा है, इसके बाद कार्रवाई होगी।

You May Also Like