उत्तराखंड विद्युत संगठन की बैठक रही सफल, विरोध रैली को स्थगित करने का लिया निर्णय

Please Share

देहरादून: उत्तराखंड विद्युत संगठन की विद्युत सचिव से वार्ता सफल रही जिससे संगठन की राह अब आसान हो गयी है और उम्मीद है कि संगठन कर्मचारी जल्द ही हड़ताल वापस ले लेंगे।

बैठक में जिन मांगों पर सहमति बनी है उनमें 12 सितंबर 2017 को औद्योगिक न्यायाधिकरण, हल्द्वानी द्वारा पारित किए गए निर्णयानुसार नियमितीकरण और समान कार्य के लिए समान वेतन,  तीनों निगमों (उपाकाल, यूजेवीएनलि0 और पिटकुल) से प्रस्ताव मंगा जाएगा और उस पर शीघ्र ही बैठक आहूत करने और सीएम के निर्देशानुसार तीनों विभागों में उपनल के माध्यम से कार्योजित संविदा कार्मिकों के वेतन वृद्धि का प्रस्ताव वित्त विभाग को भेज दिया गया है। जिसपर एक सप्ताह के अंदर आदेश जारी करना और उपनल के माध्यम से कार्योजित संविदा कर्मियों को वर्ष में दो बार महंगाई भत्ता दिए जाने के साथ ही ईइसआई या नॉन ईइसआई क्षेत्र में संविदा कर्मियों की कार्य के दौरान विद्युत दुर्घटना में म्रत्यु होने पर मिर्तक संविदा कार्मिक के आश्रितों को 5 लाख का मुआवजा देने, महिलाओं को मातृत्व अवकाश देने के अलावा तीनों निगमों में रिक्त आवास को संविदा कर्मियों को आवंटित करने पर सहमति बनी है ।

वहीं इस वार्ता के बाद संगठन ने आगामी 4 जनवरी 2018 को तय किये गए रैली कार्यक्रम को इस्थगित करने का निर्णय लिया है ।

You May Also Like

Leave a Reply