उत्तराखंड में बारिश से कहीं राहत तो कहीं आफत, बदरीनाथ हाईवे बंद, फंसे सैकड़ों यात्री

Please Share

देहरादून: उत्तराखंड में बारिश का दौर लगातार जारी है। बारिश से कहीं राहत मिली है तो कहीं बारिश आफत बन रही है। मैदानी क्षेत्रों में बारिश ने उमस से राहत दी तो पहाड़ में भूस्खलन का खतरा बढ़ा हुआ है। शुक्रवार को बंद हुआ बदरीनाथ हाईवे तड़के खोल दिया गया था लेकिन, कुछ देर बाद मलबा आने से हाईवे फिर बंद हो गया। रास्ते में दोनों तरफ सैकड़ों यात्री फंसे हैं। वहीँ एक बस भी मलबे में फंस गई है।

इसके आलावा यमुनोत्री हाईवे पर भी डबरकोट में देर रात मलबा आने से हाईवे बंद हो गया। कड़ी मशक्कत के बाद हाईवे को सुबह सुचारू किया गया। रास्ते में पत्थर गिरने के कारण सुरक्षा व्यवस्था के तहत कई जगह वाहनो को रोक लिया गया था। हाईवे खुलने के बाद वहां वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है।

You May Also Like