उत्तराखंड को मिला पहला कमर्शियल रेडियो स्टेशन, होंगी पहाड़ की बातें

Please Share
देहरादून: उत्तराखंड को पहला कमर्शियल रेडियो स्टेशन मिल गया है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को कौलागढ़ रोड स्थित साउथ एशिया एफएम लिमिटेड के कार्यालय से रेड एफएम 93.5 रेडियो चैनल का शुभारम्भ किया। रेडियो चैनल रेड एफएम 93.5 की टीम को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि रेड एफएम 93.5 का उत्तराखण्ड व देहरादून में पहला रेडियो स्टेशन है।
उन्होंने उम्मीद जतायी कि रेड एफएम 93.5 रेडियो चैनल मनोरंजन के साथ-साथ, विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर सामाजिक चेतना लाने में अहम भूमिका निभाते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों को लोगों तक पहुँचायेगा।
स्थानीय स्तर पर एफएम रेडियो चैनल से उत्तराखण्ड की रमणीय, सौन्दर्य, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक विशेषताएं और अधिक उजागर होंगी। रेडियो चैनल की शुरूआत से राज्य के ऐसे प्रतिभाशाली युवाओं, जो रोचक तरीके से रेडियो पर प्रस्तुतिकरण दे सकते हैं, के लिए नये अवसर मिलेंगे।

You May Also Like