उत्तराखंडः 13 गांवों को जोड़ने वाली सड़क का होगा निर्माण, मिलेगी राहत

Please Share

देहरादूनः प्रदेश के बंगशील से उड़ारसु मोटर मार्ग निर्माण इन दिनों थत्यूड़ जौनपुर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। 13 गांव को मुख्यतः जोडने वाली यह सड़क जिसमें लगभग सभी ग्राम प्रधान, जनप्रतिनिधि इस सड़क के निर्माण के पक्ष में हैं। इस सम्बन्ध में समस्त क्षेत्र के लोगों ने महापंचायत आयोजित की जिसमें 13 मुख्य गांव के प्रधान, क्षेत्रपंचायत प्रतिनिधि, क्षेत्रीय लोग, सामाजिक कार्यकर्ता, वन विभाग व लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. सभी लोगों की सर्वसम्मति से महापंचायत ने यह निर्णय लिया की बंगशील गांव से सड़क देवलसारी के पैदल रास्ते से मिलकर उडारसु गांव जाएगी जिससे देवदार के वृक्षों का कटान बच जाएगा।

बता दें बंगशील से उडारसू दोनों गांव सड़क से तो जुडे़ हैं किन्तु दोनों गांवों के बीच 4 कि० मी० सड़क मार्ग से जुड़ नही़ पाए जिस कारण एक गांव से दूसरे गांव जाने के लिए लगभग 18 से 20 कि० मी० जाना पड़ता है. यदि यह 4 कि० मी० सड़क बन जाए तो दोनों गांव आपस में मोटर मार्ग से जुड़ जांएगे व लगभग 14 से 16 कि० मी० का फासला भी कम हो जाएगा. इसी दूरी को कम करने के लिए बंगशील उडारसु मोटर मार्ग निर्माण क्षेत्रवासियों की प्रमुख मांग रही है और वर्तमान समय में प्रभारी मन्त्री टिहरी धनसिंह रावत ने क्षेत्र की मुख्य मांग को देखते हुए जिला योजना मे इस मांग को रख दिया।

आखिर कौन कर रहा सडक का विरोध?

दोनो गांवों को सड़क से जोड़कर जिससे कि 13 गांव के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों, स्कूली बच्चों और सुविधा पर्यटक अपने वाहनों से देवलसारी पंहुच सकें। लेकिन इन सब बातों के बीच देवलसारी बचाओ अभियान से जुडे़ कुछ लोग इस सड़क का निर्माण नहीं चाहते, उनका कहना है कि सड़क निर्माण से कई पेड़ कटेगें. बहरहाल महापंचायत में सड़क निर्माण के पक्ष में निर्णय लिया गया महापंचायत में ब्लाक प्रमुख जौनपुर कुंवर सिंह पंवार, जेष्ठ उप प्रमुख भोला सिहं परमार, वन विभाग से रेन्जर अनूप राणा व लोक निर्माण विभाग से एई सन्दीप नवानी भी मौजूद रहे।

इस महापंचायत में ब्लाक प्रमुख कुंवर सिंह पंवार व पूर्व सदस्य क्षेत्र पंचायत व सामाजिक कार्यकर्ता सोमवारी लाल नौटियाल ने कहा की आने वाले समय मे भवान नगुण मोटर मार्ग से यह सड़क मथलाऊं, बेट मेड, पापरा खेडा भुंयासारी, ठिक्क किन्सू, होते हुए प्रसिद्ध पर्यटक स्थल व धार्मिक आस्था के केन्द्र नागटिब्बा से जुडे़गी जिससे इस सड़क पर पडने वाले सभी गांव रोजगार से जुड़ जाएंगे किन्तु यह तब हो पाएगा जब दोनों सड़कें मिल जाएं। महापंचायत में सभी 13 गांव के जनप्रतिनिधि व क्षेत्रीय लोगो ने इस सडक के निर्माण को विकास के लिए जुड़ने की बात को रखा जिससे यह निर्णय लिया गया की इस सड़क का निर्माण किया जाएगा।

इस मोके पर ब्लॉक प्रमुख कुंवर सिहं पंवार ,जेष्ठ उपप्रमुख भोला सिहं परमार , सोमबारी लाल नौटियाल सामाजिक कार्यकर्ता व पूर्व सदस्य क्षेत्र पंचायत ,गुड्डी देवी ग्राम प्रधान बंगशील, महिपाल ग्राम प्रधान ठिक्क, जयप्रकाश गौड़ ग्रामप्रधान भुंयासारी, कुलबीर रावत ग्राम प्रधान खेडा, महाबीर चमोली ग्राम प्रधान पापरा, गुरु प्रसाद ग्राम प्रधान ओन्तड़ , महिपाल सिंह पंवार सदस्य क्षेत्र पंचायत ठिक्क मोलधार, चन्द्रवीर पुण्डीर सदस्य क्षेत्र पंचायत भुंयासारी, बलबीर परमार सरपंच खेडा सहकारी समिती, पृथ्वी सिहं रावत, सुमेर चन्द पंवार पूर्व प्रधान डिगोन, विक्रम सिहं परमार, हीरामणी गौड व साथ ही पापरा, खेडा, भुंयासारी, ठिक्क , किन्सु, उडारसु ,मोलधार, पुजाल्डी, नो गांव, वुडकोट, बंगशील, तेवा, ओन्तड आदि गांव से लगभग 300 लोग मौजुद थे।

You May Also Like