यूपी में अखिलेश-मायावती के महागठबंधन पर योगी ने दिया बयान

Please Share

नई दिल्ली: 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच कल यानी शनिवार को गठबंधन का ऐलान हो सकता है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती कल लखनऊ के होटल ताज में दोपहर 12 बजे साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। वहीं, अखिलेश यादव और मायावती के बीच होने वाले इस महागठबंधन को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘सपा और बसपा का गठबंधन दोनों नेताओं के अपने अस्तित्व को बचाने की कोशिश है, इससे ज्यादा कुछ नहीं। प्रदेश की जनता सच्चाई जानती है और वो उसी के अनुसार मतदान करेगी।’

 आपको बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने यूपी की 80 में से 71 सीटों पर जीत हासिल की थी। इन चुनावों में समाजवादी पार्टी को महज 5 सीटें मिलीं थी, जबकि बहुजन समाज पार्टी अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी। ऐसे में 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर सपा और बसपा के गठबंधन को काफी अहम माना जा रहा है।

You May Also Like