उन्होंने दलों के साथ गठबंधन किया, हमने देश की सवा सौ करोड़ जनता से: पीएम मोदी

Please Share

नई दिल्ली: 2019 लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को विपक्ष पर जोरदार  हमला किया। पीएम ने विपक्ष पर निशानेबाजी करते हुए कहा कि विपक्ष के लोगों ने चुनाव से पहले ही हार के बहाने खोज लिए लिए हैं। ये लोग अभी से ईवीएम पर सवाल उठाने लग गए हैं। एक दिन पहले शनिवार को कोलकाता में ममता बनर्जी के मंच पर जुटे विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि ‘उन्होंने भी गठबंधन किया है और हमने भी किया है। उन्होंने दलों के साथ गठबंधन किया है और हमने देश की सवा सौ करोड़ जनता से किया है। आप लोग बताइए कौन सा गठबंधन ज्यादा बढ़िया है।’

ममता बनर्जी की रैली पर तंज कसते हुए पीएम बोले कि कोलकाता में जो लोग एक मंच पर दिखाई दिए वो प्रभावी लोगों के बेटे और बेटियां हैं। अब वो लोग अपने संतानों की भविष्य सेट करने में लगे है। पीएम ने कहा कि उन लोगों के पास धनशक्ति है और हम लोगों के पास जनशक्ति है।

उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों को अपनी हार का डर सता रहा है। उन्होंने उस हार का ठीकरा अभी से ईवीएम पर फोड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। एक बार फिर से ईवीएम को विलेन बनाया जा रहा है। इसके अलावा पीएम ने कहा कि कोलकाता के जिस मंच से वो लोग देश और लोकतंत्र बचाने की बात कह रहे थे उसी मंच से एक नेता ने बोफोर्स की याद दिला दी। उन्होंने कहा कि सच्चाई कभी न कभी सच बाहर आ ही जाता है।

वहीं सवर्ण आरक्षण का मुद्दा उठाते हुए मोदी ने कहा कि ‘संविधान संशोधन द्वारा 10 प्रतिशत आरक्षण से अवसरों का नया द्वार खुलेगा। हम शिक्षण संस्थानों में 10 प्रतिशत सीटें भी बढ़ाएंगे। किसी भी पिछड़े दलित या अनुसूचित जाति के लोगों का हक छीना नहीं जाएगा।’

You May Also Like