उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आगामी परीक्षाओं के प्रवेश पत्र जारी

Please Share

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने 28 अक्तूबर को आयोजित होने वाली प्रतियोगी लिखित परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। विभिन्न विभागों में कनिष्ठ सहायक, वैयक्तिक सहायक, आशुलिपिक पदों के लिए यह भर्ती परीक्षा सुबह 10 से 12 तक आयोजित होगी। गुरूवार को आयोग ने अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। आज से अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

प्रवेश पत्र के लिए क्लिक करें:

http://www.uksssc.in/UKSSSCADMITCARD/checkAdmit28oct.aspx

इस प्रतियोगी परीक्षा में कुल 77 हजार 729 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 173 केंद्र बनाये गये हैं। जिनमे गढ़वाल मंडल के सात जिलों में 101 और कुमाऊं मंडल के छह जिलों में 71 परीक्षा केंद्र शामिल हैं। आयोग की ओर से 13 अलग-अलग पद कोड को समायोजित कर एक ही परीक्षा आयोजित की जा रही है। इसके आलावा आवेदन पत्रों में अभ्यर्थी की ओर से अलग-अलग फॉर्म में अलग-अलग सूचनाएं देने से एक ही अभ्यर्थी को दो प्रवेश पत्र जारी हो तो वे 24 अक्तूबर तक आयोग को अवगत करा सकते हैं।

You May Also Like