उत्तराखंड में मतगणना की सभी तैयारियां पूरी, कल इतने चरणों में होगी मतगणना

Please Share

देहरादून: लोकसभा चुनाव की मतगणना गुरूवार को न्यूनतम 10 और अधिकतम 16 चरणों में होगी। जिलाधिकारी एसए मुरुगेशन ने मतगणना के लिए की गईं तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने यहां सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे, इंटरनेट कनेक्टिविटी आदि की जांच की।

जानकारी के मुताबिक, विकासनगर, राजपुर और कैंट विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 10 से 11 और चकराता, रायपुर और धर्मपुर में 16 राउंड में संपन्न होगी। सबसे पहले विकासनगर के 138 बूथों की गिनती 10 और राजपुर के 153, कैंट के 142 बूथों की गिनती 11-11 राउंड में पूरी होगी। ईवीएम की गिनती बूथ नंबर एक से और अंत तक जारी रहेगी।

वहीँ सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को टेबल व रूम की सारी व्यवस्थाएं और कैमरे, लाइट, माइक, साउंड सिस्टम आदि सभी जांचने के निर्देश दिए गये हैं। इसके अलावा वीडियोग्राफी का विशेष ध्यान रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके आलावा मतगणना के दिन महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में 300 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। ड्यूटी के लिए एक कंपनी बीएसएफ भी देहरादून पहुंच गई है।

You May Also Like