उत्तराखंड में बदला मौसम, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी

Please Share

देहरादून: चमोली के ऊंचाई वाले इलाकों में गुरुवार तड़के बर्फबारी हुई। बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ के साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी हुई। जिससे चारधाम यात्रा की तैयारियां प्रभावित हुईं। वहीं राजधानी देहरादून में बुधवार शाम से धूल के साथ तेज आंधी चली जो गुरुवार सुबह तक जारी रही। एक दो बार हल्की बूंदाबांदी भी हुई। जिससे मौसम में कुछ ठंडक महसूस हुई। हालांकि बाद में धूप निकल आई।

वहीँ बुधवार शाम तक भी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। बर्फबारी से बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब में यात्रा तैयारियां भी प्रभावित हुई। बुधवार को दिनभर मौसम खराब रहने से हेमकुंड साहिब के आस्था पथ से बर्फ हटाने का काम भी प्रभावित रहा।

You May Also Like