उत्तराखंड क्रिकेट टीम के चयन को लेकर यूकेडी ने खड़े किये कई सवाल

Please Share

पिथौरागढ़: उत्तराखंड क्रान्ति दल ने बीसीसीआई द्वारा आज से उत्तराखंड प्रदेश की रणजी, विजय हजारे, दिलीप ट्राफी के लिये प्रदेश की टीम के चयन के लिये आज से हो रहे ट्रायल पर बड़े सवाल खड़े किये है। यूकेडी ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल से इस पर दखल देने की मांग की है। यूकेडी का कहना है कि देहरादून में 100 खिलाडियों का  चयन कर ट्रायल कर बीसीसीआई द्वारा प्रदेश की टीम को चुनने का निर्णय लिया है। उत्तरांखड प्रदेश की टीमों में जिन 100 खिलाडियों का चयन होना है उसमें से उत्तराखंड से कितने और अन्य प्रदेशों से कितने है इस पर बढा़ प्रश्न है।

यूकेडी का कहना है कि वो प्रदेश के महामहिन राज्यपाल से इस पूरे प्रकरण में दखलअंदाजी कर प्रदेश की टीम के लिये किये जा रहे ट्रायलों को कम से कम ब्लॉक स्तर नहीं तो जिला स्तर पर करने की मांग कर रहे है जिससे प्रदेश की प्रतिभाओं को भी मौका मिल सके।

You May Also Like