यातायात व्यवस्था को लेकर मंत्रणा, व्यावसायिक वाहन चालकों ने बताई अपनी समस्याएं

Please Share

बागेश्वर: शहर की मौजूदा समय में सबसे बड़ी समस्या पार्किंग को लेकर, जिला प्रशासन ने कश्मकस शुरू कर दी है। पहले चरण में पुलिस प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिये व्यावसायिक वाहन चालकों के साथ वार्ता की। पहले से पार्किंग की समस्या से जूझ रहे शहर में कुछ दिनों बाद शादियों के सीजन में और भी ज्यादा चुनौतियां पेश आने वाली है। वहीँ यातयात पुलिस का कहना है कि, शहर में हर मुख्य मोटर मार्गो पर बिना अनुमति दूसरे रूट की पार्किंग में वाहन खड़ा करने व नो पार्किंग जोन में भी वाहन खड़ा करने पर गाड़ी सीज व जुर्माना की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस मुख्यालय में वाहन चालकों और यातायात पुलिस अधिकारियों के बीच वार्ता में व्यावसायिक वाहन चालकों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई। वाहन चालकों ने बताया कि, पार्किंग में कुछ दबंग लोगों का कब्जा है,  जिससे पार्किंग में उनके व्यावसायिक वाहनों को जगह नहीं मिल पाती। जिससे उन्हें सड़क के किनारे ही गाड़ी खड़ी करनी पड़ती है। सड़क पर वाहन खड़ा करने में उनके वाहनों का चालान किया जा रहा है। पुलिस द्वारा शहर में वाहनों के संचालन को लेकर भी वाहन चालकों ने सवाल उठाये। उन्होंने कहा कि, मरीजों को अस्पताल ले जाते समय भी उनके वाहन को बीच सड़क में रोक दिया जाता है। इससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वाहन चालकों ने पार्किंग की व्यवस्था ठीक करने में सहयोग की मांग की। वहीँ वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, जिला मुख्यालय से नियमित तौर पर अल्मोड़ा, हल्द्वानी पिथौरागढ़ और देहरादून, चमोली गढ़वाल जिलों के लिये वाहन संचालित होते हैं। इन तीनों जगहों के लिये अलग-अलग जगह पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी। वाहनों को इन पार्किंग के लिये अलग-अलग रंग के पास भी जारी किये जायेंगे। अन्य जगहों पर पार्किग करने पर चालान किया जायेगा। साथ ही प्राइवेट पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी ताकि, जाम से निज़ात  मिले सके।

You May Also Like