व्यापारियों ने जड़ा सात लाख दुकानों में ताला

Please Share

नई दिल्ली: देश की राजधानी में व्यापारिक प्रतिष्ठानों की सीलिंग के विरोध में कारोबारियों ने मंगलवार को व्यापार बंद का एलान किया है। इस मामले में उन्होंने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर हस्तक्षेप का आह्वान भी किया। अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (कैट) ने इस बंद का एलान किया है। मंगलवार को दिल्ली के करीब सात लाख से ज्यादा व्यापारी अपनी दुकानें बंद रखेंगे। इससे लगभग 1200 करोड़ रुपये के कारोबार का नुकसान होगा।
दूसरी तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मामले में सभी पार्टियों के साथ मीटिंग बुलाई है। लेकिन बीजेपी ने सीलिंग पर केजरीवाल के सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार किया है।
आपको बता दें साल 2006 में शीला दीक्षित सरकार के कार्यकाल में दिल्ली में सीलिंग शुरू हुई थी। मास्टर प्लान 2021 को देखते हुए रिहायशी इलाकों में कमर्शियल दुकानों पर रोक का प्रावधान है। जबकि व्यापारियों की मांग है कि सरकार दिल्ली के व्यापार को सीलिंग से बचाने के लिए तुरंत कदम उठाए।

You May Also Like

Leave a Reply