CBSE 10th Result 2019: फर्स्ट टॉपर में देहरादून रीजन के सात नाम शामिल

Please Share
देहरादून: सीबीएसई 10वीं के परिणाम आज दोपहर बाद जारी हो गए। फर्स्ट टॉपर में देहरादून रीजन के सात छात्र-छात्राएं शामिल हैं। जिन्होंने 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं। देहरादून रीजन का परिणाम 89.04 प्रतिशत रहा। 91.1 फीसदी छात्र 10वीं की परीक्षा में पास हुए हैं। 18 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी से 29 मार्च तक आयोजित की थी।

फर्स्ट टॉपर: सिद्घार्थ पैैगुरिया लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल नोयडा, दिव्यांश वाधवा बाल भारती पब्लिक स्कूल नोयडा, अकुंर मिश्रा एसएजे स्कूल वसुंधरा गाजियाबाद, वत्सल वार्शनेय देवन पब्लिक स्कूल मेरठ कैंट, ईश मदान सीएच छबिल दास पब्लिक स्कूल पटेलनगर गाजियाबाद, अपूर्वा जैन उत्तम स्कूल फॉर गर्ल्स गाजियाबाद, शिवानी लथ मयूर स्कूल नोयडा।

ऐसे चेंक करें रिजल्ट
cbseresults.nic.in पर जाएं। सेकेंड्री स्कूल एग्जामिनेशन (क्लास 10) 2019 के लिंक पर क्लिक करें। पेज खुलने पर अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर, सेंटर नंबर और एडमिट कार्ड डालें। सब्मिट करने पर आपका रिजल्ट आ जाएगा।
बता दें कि सीबीएसई ने गरुवार दो मई को 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए थे। रिजल्ट 83.4% रहा था।  79.40 प्रतिशत लड़कों की तुलना में 88.70 प्रतिशत लड़कियां पास हुई। इस साल बड़ी संख्या में लड़कियों ने टॉप किया। टॉप तीन में 23 विद्यार्थी थे, जिनमें 16 लड़कियां रहीं।

You May Also Like