हत्या करने आये तीन बदमाश गिरफ्तार 

Please Share

रुड़की: रुड़की के झबरेड़ा थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्ज़े से  तीन  तमंचे और एक आल्टो कार बरामद हुई है। पुलिस के मुताबिक 6 माह पहले झबरेड़ा गांव निवासी एक दलित युवक ने दूसरे समुदाय की युवतीं के साथ प्रेम विवाह कर लिया था। जिसमे कोर्ट से दोनों को प्रोटेक्शन भी मिली थी। लेकिन युवती के परिजन इस प्रेम विवाह के खिलाफ थे अपनी बेटी को समझाने के बाद भी वो अपने प्रेमी को छोड़ना नही चाहती थी जिसके बाद  बदला लेने के लिए देवबंद निवासी  युवतीं के रिश्तेदार इस्तखार ने  दोनों को मारने की पूरी योजना तैयार की। आरोपी इस्तखार ने आज अपने दो साथियों परवेज़ आलम और मुनीर को आल्टो कार से युवती और उसके पति की हत्या के लिए मानकपुर गाँव भेजा । जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने तीनों बदमाशों को झबरेड़ा के पास घेर लिया। बदमाशों ने खुद को घिरता देख गन्ने के खेत से पुलिस और एसओजी की टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिसके चलते पुलिस ने बदमाशों को खेत में घेरकर दबोच लिया।

पुलिस ने  बदमाशो के पास से तीन तमंचे और आल्टो काऱ बरामद की है। तीनों ही बदमाश यूपी के देवबंद के निवासी है। पुलिस ने 120 बी  की धाराओं समेत गंभीर धाराओं में बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है |पुलिस की सूझबूझ से एक बड़ी घटना होने से बच  गयी।

You May Also Like

Leave a Reply