ठगी करने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लोन देने के नाम पर करते थे ठगी

Please Share

कोटद्वार: कोटद्वार पुलिस ने लोन देने के मामले में 3 लोगों के गिरोह को गिरफ्तार किया है। दरअसल, कुछ लोगों द्वारा नजीबाबाद रोड़ में वसुंधरा फाइनेंस के नाम से एक ऑफिस खोला गया था। जिसमें उधमसिंह नगर, बिजनौर व दूर दराज के लोगों को लोन देने के नाम पर इन लोगों द्वारा ठगी की जाती थी। वहीं जब पुलिस को मामले के बारे में जानकारी मिली तो पुलिस ने मामले को लेकर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि 2 लोग अभी भी फरार बताये जा रहे है।

पुलिस को मामले की जानकारी प्राप्त करने पर ज्ञात हुआ कि  ये गिरोह पहले भी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में इस तरह की ठगी को अंजाम दे चुके है। पुलिस के अनुसार यह गैंग पहले भी जेल जा चुकी है। जानकारी के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों की गैंग में एक सदस्य बीटेक डिग्री धारक है। पुलिस ने आरोपियों के पास से से फर्जी आधार कार्ड सहित, फर्जी मोहरें, दस्तावेज व कंप्यूटर बरामद किये हैं।  पकड़े गए तीनों आरोपी मेरठ निवासी के हैं जबकि फरार आरोपियों में एक मेरठ व एक गाजियाबाद का निवासी है। वहीं पुलिस ने ठगी में शामिल अन्य दो आरोपियों का तलाश शुरू कर दी है।

You May Also Like