तकनीकी सम्भावनाओं के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पिथौरागढ़ से जुड़े भूटान, नेपाल और श्रीलंका के विद्वान

Please Share

पिथौरागढ़: जिले में स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में साईंस और नेटवर्किंग के क्षेत्र में नई तकनीकी सम्भावनाओं पर एक अन्तराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में देश के विभिन्न हिस्सों से विद्वानों ने शिरकत की।

इसके अलावा भूटान, नेपाल और श्रीलंका के विद्वानों ने भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अपने विचार रखे। वहीं कालेज के निदेशक का कहना है कि, सीमांत पहाड़ी क्षेत्र में इस तरह की अंतराष्ट्रीय सेमिनार आयोजित कराना एक सुखद अनुभव है और इससे यहाँ शोध संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही  इस प्रकार के आयोजनों से तकनीकी शिक्षा के छात्रों को खासा लाभ मिलेगा।

You May Also Like