नरसिंह मैदान में हुई ताईक्वान्डो प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाया हुनर

Please Share

रानीखेत: अल्मोड़ा ताईक्वान्डो संघ के तत्वाधन में 28वीं जिला अल्मोड़ा ताईक्वान्डो प्रतियोगिता 2018 का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता सेना के नरसिंह मैदान के ताईक्वान्डो हाल में आयोजित हुई। इस दौरान नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के प्रदेश सचिव नंद किशोर गर्ग ने और ताईक्वान्डो संघ के अध्यक्ष हिमान्शु उपाध्याय ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

प्रतियोगिता नरेश कुमार तलरेजा ब्लैक बैल्ट 6वीं डान के नेतृत्व में शुरु हुई। जिसमें सब जूनियर कैडेट एवं जूनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता केरोगी एवं पूमसे वर्गो में आयोजित हुई। जिसमें अल्मोड़ा, रानीखेत, द्वाराहाट, चैखुटिया, भिकियासैन द्वारसों, ताड़ीखेत स्कूलो के करीब सवा 2 सौ बालक-बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान प्रतियोगिता में सफल रहने वाले खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाण पत्र दिये गये। वहीं प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी आगामी राज्य प्रतियोगिता में अल्मोड़ा टीम का प्रतिनिधत्व कर सकेगें।

You May Also Like