ताइक्वांडो हॉल बनने से मिलेगा खेल प्रतिभाओं को उभरने का मौका

Please Share

बागेश्वर: शुक्रवार को बागेश्वर में ताइक्वांडो हॉल का उद्घाटन किया गया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत ने उद्घाटन समारोह में शिरकत की। कार्यक्रम में मौजूद कैबिनेट मंत्री ने बताया कि जिला योजना से निर्मित 29 लाख 52 हजार की लागत से बने ताइक्वांडो हॉल से जिले में खेल प्रतिभाओं को उभरने का मौका भी मिलेगा। साथ ही ताइक्वांडो हॉल के बनने से जिले के खिलाड़ियों को औऱ अधिक लाभ मिलेगा।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि जिले के खिलाड़ियों ने ताइक्वांडो में देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपना परचम लहराया है। उन्होंने कहा कि हॉल के बनने से खिलाड़ियों को हो रही परेशानियों से भी निजात मिल जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन खिलाड़ियों को अभीतक खुले में खेल की तैयारियां करनी पड़ती थी उन्हें अब इस हॉल का फायदा मिल पायेगा। औऱ अब जिले के खिलाड़ी इस खेल में अच्छा प्रदर्शन भी कर पाएंगे।

You May Also Like