स्विट्जरलैंड में नीरव मोदी के बैंक अकाउंट सील, खातों में जमा हैं अरबों रुपये

Please Share

नई दिल्ली: पंजाब नैशनल बैंक में हजारों करोड़ रुपये के घोटाले के आरोपी नीरव मोदी को एक और बड़ा झटका लगा है। नीरव मोदी और उसकी बहन के चार बैंक खातों को स्विट्जरलैंड में फ्रीज कर दिया गया है। इनमें अरबों रुपये जमा हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्विस अथॉरिटी ने नीरव मोदी और उसकी बहन पूर्वी मदी के खातों को फ्रीज किया है। इनमें करीब 283.16 करोड़ रुपये की राशि है। स्विट्जरलैंड ने यह कार्रवाई प्रवर्तन निदेशालय (ED) की अपील पर की है। ED ने कहा था कि इन खातों में जमा रकम भारतीय बैंकों से अवैध तरीके से ट्रांसफर कराया गया है।

देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले का आरोपी नीरव मोदी इस समय ब्रिटेन की जेल में बद है। उसे मार्चा में गिरफ्तार किया गया था। भगोड़े हीरा कारोबारी को आज वीडियो लिंक के जरिये जेल से लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत में नियमित हिरासत पर सुनवाई के लिए पेश किया जाएगा।

You May Also Like