सुरक्षित खोजे गए उच्च हिमालयी क्षेत्र में रिसर्च करने गए छात्र

Please Share

पिथौरागढ़: मुनस्यारी के उच्च हिमालयी क्षेत्र मे रिर्सच करने गये दो छात्र और उनके एक स्थानीय गाइड के रास्ता भटक जाने के 48 घंटों बाद इन तीनों लोगों को सुरक्षित ढूंढ लिया गया। आज इन तीनों लोगों को कुलथुम गांव पहुंचाया गया। इसके बाद कल मुनस्यारी लाया जाएगा। तीनों लोगों का स्वास्थ्य ठीक है, लेकिन लगातार चलने के कारण वो कमजोर हो गये हैं, जिस कारण उनको चलने में दिक्कत हो रही है।

अपनी रिर्सच के लिये मुनस्यारी के कुलथुम गांव की सीमा से लगने वाले नग्नियाधूरा के जंगल मे पिथौरागढ़ महाविद्यालय के छात्र प्रमोद शर्मा और राकेश बोरा अपने स्थानीय गाइड धन सिंह के साथ गये थे। जहां घरा कोहरा होने और मौसम की खराबी के कारण रास्ता भटक गये। 45 किलोमीटर दूर नागफूली की चोटियों में पंचाचूली की तरफ चले गये।

24 घंटों तक उनसे संपर्क नहीं हो पाने के बाद इनकी खोज शुरु हुई। प्रशासन ने जहां 11 सदस्यों के राहत और बचाव दल को इनको खोजने के लिये भेजा। वहीं, कुलथुम गांव के ग्रामीण भी इनकी खोज में निकले। 48 घंटे बाद तीनों को सुरक्षित खोजा गया। इस दौरान लगातार चलने के कारण इनकी हालात खराब हो गई थी। और इनको चलने मे परेशानी हो रही थी। ग्रामीणों की मदद से आज ये सभी लोग कुलथुम गांव पहुंचे जहां से इनको मुनस्यारी लाया जाऐगा।

You May Also Like