आग उगलने की तैयारी में सूरज, मौसम विभाग का पूर्वानुमान

Please Share

देहरादून: साल के तीसरे महीने यानी मार्च के खत्म होने में कुछ ही दिन बाकी हैं, लेकिन इन बचे-खुचे दिनों को काटना कितना मुश्किल हाने वाला है इसका अन्दाजा आने वाले दिनों के लिए मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी से लगाया जा सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि, मार्च के अन्तिम सप्ताह में तापमान में भारी उछाल होने की संभावना है।

हैलो उत्तराखण्ड न्यूज़ को जानकारी देते हुए मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि तापमान का कहर न केवल राज्य के मैदानी क्षेत्रों में बल्कि, पहाडी क्षेत्रों में भी देखने को मिलेगा। इसका मुख्य कारण सामान्य से कम बारिश का होना है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष बारिश लगभग 66 फीसद कम रही। साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ दिनों मे चमोली, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी के  पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं।

You May Also Like

Leave a Reply