स्कूली बच्चों और डायट प्रशिक्षुओं ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

Please Share

बागेश्वर: लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए वोटरों को लुभाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। बागेश्वर और कपकोट ब्लॉक के विभिन्न स्कूली बच्चे और डायट के प्रशिक्षु खाली दीवारों पर वॉल पेंटिंग के जरिए चित्र बनाकर लोगों को वोटिंग के लिए जागरूक कर रहे हैं। स्वीप ने कपकोट विधानसभा के भराड़ी और शामा में व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने ब्लॉक की दीवारों पर जागरूकता से संबंधित आकृतियां उकेरी। जिनकी थीम दिव्यांग मतदाता को शत प्रतिशत मतदान कराने और ‘यूथ चला बूथ’ रखी गई थी।

वहीँ सहायक नोडल अधिकारी ने कहा कि, दीवार लेखन जागरूकता का सशक्त माध्यम है। इसकी मदद से अधिकाधिक मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने में सहयोग मिलेगा।

You May Also Like