शुरूवाती बारिश में ही खुली यात्रा व्यवस्थाओं की पोल, ढहे पुस्ते, मार्ग बाधित

Please Share

रूद्रप्रयाग: वर्षाकाल शुरु होने से पहले ही बारिश ने प्रशासन की यात्रा व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी है। इन दिनों हो रही तेज बारिश औऱ आंधी तूफान के चलते जहां एक ओऱ जगह-जगह सड़कें टूट रही हैं तो वहीं कई जगह पर कच्चे पुस्ते भी ढह रहे है, जिससे कभी भी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है लेकिन बावजूद इसके प्रशासन की तरफ से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

शनिवार को हुई तेज बारिश के कारण रूद्रप्रयाग के जवाडी बाई पास स्थित पुल के पास बना कच्चा पुस्ता अचानक ढह गया, गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। फिलहाल इस मार्ग को प्रशासन द्वारा बंद करवा दिया गया है औऱ अस्थाई पुल के जरिये आवागमन किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा आधी-अधूरी व्यवस्थाओं के चलते सरकार के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है। साथ ही आम लोगों कई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।

You May Also Like