शिक्षिका से अभद्र व्यवहार को लेकर कांग्रेस कमेटी ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

Please Share

देहरादून: जनता दरबार में सीएम द्वारा शिक्षिका उत्तरा पंत के साथ किये गये अभद्र व्यवहार को लेकर कांग्रेस शनिवार को पूरे प्रदेश में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। इसी कड़ी में रूद्रप्रयाग और खटीमा में भी कांग्रेस द्वारा सीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई साथ ही मुख्यमंत्री का पुतला भी फूंका गया।

इस दौरान कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि एक तरफ तो भाजपा अपने आप को पाक साफ बता रही है तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा के मुख्यमंत्री का हिटलरशाही चेहरा जनता दरबार में साफ दिख गया है। कांग्रेसियों ने कहा कि महिला शिक्षिका के प्रति मुख्यमंत्री के अपमानजनक व्यवहार से कांग्रेस आहत है। वहीं कांग्रेस ने सीएम द्वारा किए गए कृत्य के लिए महिला शिक्षक से माफी मांगने की मांग की है। वहीं केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने इस पूरे घटनाक्रम को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पाप का घड़ा अब भर चुका है और अब जनता ही इस बेलगाम सरकार को सबक सिखायेगी।

You May Also Like