शशि थरूर का बीजेपी पर तंज, कहा: जुमलेबाजी से काम नहीं चलता

Please Share

नई दिल्ली: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। इन नतीजों पर देश के सभी राजनीतिक पार्टियों की नजरें गढ़ी हुई हैं। वहीं दिल्ली की सत्ता पर विराजमान आम आदमी पार्टी की सरकार की भी नजरें इन नतीजों पर टिकीं हुई है।

शुरुआती नतीजों के हिसाब देखा जाए तो भाजपा का प्रदर्शन अभी तक खराब रहा है। मध्यप्रदेश के साथ ही राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी भाजपा के हाथों से सत्ता फिसलने का अंदेशा है। इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा ये नतीजे भाजपा के लिए बुरी खबर है, जनता ने अपना फैसला सुना दिया, भाजपा और पीएम मोदी को समझना होगा कि सिर्फ जुमलेबाजी से काम नहीं चलता है, भरोसा पाने के लिए काम करना पड़ता है।

शशि थरूर ने कहा कि जनता भाजपा के बड़बोलेपन और झूठे वादों को त्रस्त हो चुकी है और उसने अपना फैसला सुना दिया है।

You May Also Like