शहीदों की आत्मा की शांति के लिए की गई प्रार्थना, पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग

Please Share

मसूरीः मसूरी में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा व राजौरी में आतंकी हमले में शहीद हुए 45 जवानों के बाद देश में आतंकियों और पाकिस्तान के खिलाफ खासा आक्रोश है। इसको लेकर पूरे देश में लोग पाकिस्तान और आतंकियों के खिलाफ प्रदर्शन कर सरकार से पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे है। मसूरी में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए मसूरी व्यापार मंडल के आहवहान पर मसूरी के शहीद स्थल पर सर्व धर्म सभा का आयोजित की गई।
सभी धर्मों के धर्मगुरुओं ने शहीद हुए जवानों की आत्मा की शांति के लिए पूजा-अर्चना की। साथ ही शहीदों के परिवारों के लिए इस दुख के समय में हिम्मत देने की कामना की गई। विरोध में व्यापारियों ने बाजार बंद रखा। सैकडों की तदात में लोग शहीद स्थल पहुंचे और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। लोगों ने कहा कि अब सोचने का समय नहीं है। अब पाकिस्तान को सबक सिखाने का समय आ गया है। लोगों ने कहा कि अगर देश को सीमा पर लड़ने के लिए उनकी जरूरत होगी तो वह खुशी से देश की सुरक्षा के लिए सीमा पर जाएंगे और दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देंगे। आइटीबीपी की रिटायर्ड असिस्टेंट कमांडेंट राजश्री रावत ने कहा कि आज आतंकी हमले के बाद पूरा देश दुखी है हर किसी के आंख में आंसू है वह दुश्मन देश को सबक सिखाने के लिए देश का प्रत्येक नागरिक तैयार है।

You May Also Like