शहीद की पत्नी ने दिया बेटे को जन्म, बोलीं: ये पाकिस्तान से लेगा बदला

Please Share

एटा: जम्मू-कश्मीर में 5 दिसंबर को राजेश यादव पाकिस्तानी सेना के हमले में शहीद हो गए थे। बदले की आग में सुलग रहे शहीद के आंगन में मंगलवार शाम को किलकारी गूंजी तो शहीद की पत्नी की कोख धन्य हो गई। शहीद की विधवा पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया। वहीं बेटे के जन्म के बाद शहीद की पत्नी ने कहा कि वो अपने बेटे को सेना में भेजेगी। उसे पापा की शहादत का बदला लेना है।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 5 दिसंबर को एटा के जलेसर क्षेत्र के गांव रेजुआ के रहने वाले राजेश यादव पाकिस्तानी सेना के हमले में शहीद हो गए थे। उस वक्त उनकी पत्नी रीना यादव गर्भवती थीं। रीना के लिए ये समय बहुत ही दुविधापूर्ण था। पति के बिछड़ने का गम खाए जा रहा था तो कोख में पल रहे बच्चे के जीवन की भी चिंता थी। पति की शहादत के बाद रीना ने एक सुंदर और स्वस्थ बालक को जन्म दिया है।

You May Also Like