उत्तराखंड: सेना जवानों के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार

Please Share
देहरादून: देहरादून पुलिस ने सेना के जवानों के नाम पर फेसबुक में भारतीय सेना के सिपाही की फेक आईडी बनाकर वाहनों का विज्ञापन देकर लोगों से लाखों रुपये ठगने वाले खान गैंग के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन चारों आरोपियों को पुलिस ने राजस्थान के अलवर इलाक़े से गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी फेसबुक पर भारतीय सिपाही के नाम पर फेक आईडी बनाकर वाहनों का विज्ञापन देकर लोगों से लाखों रुपये ठगने का काम लंबे समय से कर रहे थे। पकड़े गए आरोपियों से काफी तादाद में फोन, सिम कार्ड, डेबिट कार्ड पुलिस ने बरामद किए हैं। पुलिस द्वारा सभी की अपराधिक इतिहास की भी जानकारी ली जा रही है।

आरोपियों का नाम व पता

1-  साकिर पुत्र फिरोजखान नि0 केसरोली थाना एम0आई0ए0 जनपद अलवर

2-   नरेन्द्र जाटव पुत्र सिरिया राम नि0 नगली राजावत अलवर निठारी राजस्थान

3-  अफजल खान पुत्र अब्दुल रसीद खान नि0 डाढा थाना एमआईए जनपद अलवर

4-   राहुल खान पुत्र नूरा खान नि0 डाढे थाना एमआईए जनपद अलवर राजस्थान

 आरोपियों से बरामद सामान

साकिर से बरामद माल-  02 फोन, 06 सिम, 01 आधार कार्ड, 01 पेन कार्ड, 06 डेबिट कार्ड, दो फोन, 4000 नगद, 06 सिम जिसमे आईडीया कम्पनी के 03 नम्बर, 02 एयरटेल कम्पनी के नम्बर, जीओ कम्पनी, एक आधार कार्ड, एक पेन कार्ड, 06 डेबिट कार्ड।

राहुल खान से बरामद माल  – 02 फोन, 01 आधार कार्ड, 01 बीजा कार्ड, एक जीओ फोन, एक आनर फोन, एक आधार कार्ड, एक एक्सीस बैंक का वीजा कार्ड, 300 रूपये नगद। अफजल खान से बरामद माल-   01 फोन, 01 आधार कार्ड, 01 बोटर आईडी, 01 एटीएम, 01 पैन कार्ड, कई कंपनी के फोन।

अफजल खान से बरामद माल- 1 फोन, 01 आधार कार्ड, 01 पेन कार्ड, 01 वोटर आई.डी, 01 पैन कार्ड, 01 एटीएम।

नरेन्द्र जाटव से बरामद माल – 01 फोन, 01 पैन कार्ड. 01 वोटर आई.डी, 01 आधार कार्ड, एक फोन, एक पेन कार्ड, एक वोटर आईडी, एक पेटीएम कार्ड, किसी महिला के नाम का आधार कार्ड।

You May Also Like