एसडीएम सदर ने निर्माणाधीन पार्किंग का किया औचक निरिक्षण, दिए कई दिशा-निर्देश

Please Share

रूद्रप्रयाग: लगातार विवादों में चल रहे पुनाड गदेरे की निर्माणाधीन पार्किंग का एसडीएम सदर ने औचक निरिक्षण किया। तीन सदस्यीय एक्सपर्टों की टीम ने निरिक्षण के दौरान पाया कि लिंटर के लिए प्रयुक्त सामाग्री से पानी का रुख अवरुद्ध हो रहा है। और बरसात के मौसम को देखते हुए सामग्री को हटाना आवश्यक हैं।

इस दौरान एसडीएम सदर ने कार्यदायी संस्था यूपी निर्माण निगम को एक सप्ताह के अंदर काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही गदेरे से सामग्री हटाने के लिए भी कहा गया है। बता दें कि केन्द्र की प्रसाद योजना के तहत पुनाड गदेरे पर पार्किंग निर्माणाधीन है, जिसके निर्माण को लेकर स्थानीय जनता कई बार सवाल भी उठाती  रही हैं। लेकिन सरकार की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया गया, और अब इस बार जनता की शिकायत गदेरे पर में रखे पाइपों के अतिक्रमण को लेकर है। बता दें कि गदेरा विक्राल रुप में आता है औऱ अब ऐसे में अगर जल्द से जल्द पाइपों को नहीं हटाया गया, तो शहर को बड़ा नुकशान हो सकता है।

You May Also Like