सरकार द्वारा आवास घरों को पीपीपी मोड़ में डालने का पुरजोर विरोध, सरकार को भेजा नोटिस

Please Share

पिथौरागढ़: कुमाऊं मंडल और गढ़वाल मंडल विकास निगम के महासंघ के कर्मचारियों द्वारा सरकार को एक नोटिस दिया गया हैं। नोटिस में कुमाऊँ मंडल और गढ़वाल मंडल के आवास घरों को 14 अगस्त तक पीपीपी मोड़ में डालने की सरकार की तैयारी का पुरजोर विरोध करने की बात कही गई है। इसके अलावा नोटिस में कर्मचारियों की अन्य समस्याओँ का भी जिक्र किया गया है, जिसका समाधान सरकार द्वारा 14 अगस्त तक न किये जाने पर 20 अगस्त से 10 सितम्बर तक चरणबद्ध तरीके से कुमाऊं और गढ़वाल मंडल विकास निगम में प्रतिदन जनपद मुख्यालयों में 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किये जाने की बात कही गई है, जिसमें कैलाश मानसरोवर यात्रा में लगे कर्मचारी भी शामिल होंगे। और इसका सीधा असर कैलाश मानसरोवर यात्रा पर पड़ेगा।

महासंघ अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी कहना है कि सरकार जल्द से जल्द सभी कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने जल्द उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया तो वो केएमवीएन और जीएमवीएन द्वारा उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

You May Also Like