संदेशवाहक की पोस्ट के लिए पीएचडी धारकों ने किया आवेदन, कुल 93 हजार आवेदन

Please Share

लखनऊ: सरकारी नौकरी पाने के लिए देशभर के लोगों में होड़ मची है। यूपी पुलिस की टेलीकॉम विंग ने संदेशवाहक की पोस्ट निकाली हैं। इस पोस्ट के  लिए देशभर से लाखों लोगों ने आवेदन किए हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि जिस पोस्ट के लिए न्यूनतम योग्यता 5वीं पास है, उसके लिए पीएचडीधारक और बीटेक डिग्रीधारी लोगों ने भी आवेदन किया है।

बता दें कि इस पोस्ट के लिए 3700 पीएचडीधारकों ने आवेदन किया है। इस पोस्ट के लिए 50 हजार ग्रेजुएट, 28 हजार पोस्ट ग्रेजुएट और 3700 पीएचडीधारकों ने आवेदन किया है। इस पद के लिए कुल 93 हजार आवेदन मिले हैं। इनमें एमबीए और बीटेक डिग्रीधारी भी हैं। कुल 93 हजार आवेदकों में से सिर्फ 7400 आवेदक ऐसे हैं, जिनकी शिक्षा 5वीं से 12 के बीच हुई है। जानकारी के मुताबिक परासी-संदेशवाहक की 62 पोस्ट 12 सालों से खाली पड़ी थीं. अधिकारियों के मुताबिक ये नौकरी एक पोस्टमैन के समान होगी। इसमें संदेशवाहक पुलिस टेलीकॉम विभाग के संदेश एक ऑफिस से दूसरे ऑफिस में ले जाएगा। बता दें कि ये एक सरकारी नौकरी है। इसकी सैलरी 20 हजार से शुरू होगी।

 

 

You May Also Like