सामूहिक बैठक का आयोजन, धनोल्टी को स्वच्छ व सुंदर बनाने की छेड़ी मुहिम

Please Share
थत्यूड से संवाददाता: (कृष्णपाल सिंह रावत की रिपोर्ट)
थत्यूड: कूड़ा प्रबंधन पर जायका चिंतन संस्था  ईको पार्क समिति व्यापार मंडल ग्राम पंचायत धनोल्टी और वन विभाग की सामुहिक बैठक का आयोजन धनोल्टी ईको हट सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें धनोल्टी को  स्वच्छ-सुन्दर, प्रदूषण रहित व  कूड़ा निस्तारण जैसे महत्वपूर्ण   बिंदुओ पर चर्चा की गई, जिसमें धनोल्टी में कूड़ा  डोर टू डोर उठाया जाए व धनोल्टी में होटल गेस्ट हाउस टेंट दुकानदार आदि से व्यापार मंडल सीघ्र वार्ता कर कूड़ा प्रबंधन हेतु सहयोग राशि निश्चित करेगी जिससे चिंतन संस्था द्वारा डोर टू डोर जैविक अजैविक कूड़ा उठाने की व्यवस्था की जायेगी ।
कूड़ा एकत्र के लिये जगह की व्यवस्था जायका वन विभाग के साथ मिलकर की जायेगी,वही
बैठक में निर्णय लिया गया कि धनोल्टी में  जन जागरूकता अभियान चिंतन संस्था द्वारा चलाया जाएगा व कूड़ा प्रबंधन पर स्थानीय लोगों की कार्यशाला का आयोजन दिसंबर माह में किया जायेगा
कूड़ा निस्तारण हेतु आधुनिक रिक्शा की व्यवस्था डोर टू डोर उठाने हेतु व
कूड़ा उठाने हेतु सफाई कर्मी की व्यवस्था चिंतन संस्था व जायका वन विभाग द्वारा की जाएगी ।
धनोल्टी को भविष्य में जीरो वेस्ट जोन प्लास्टिक मुक्त बनाकर एक मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा।
जिसमें बैठक में परियोजना  निदेशक श्री एस0एम0जोशी उपनिदेशक जायका नीतू लक्ष्मी उप प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी  श्री नीरज कुमार शर्मा  परियोजना समन्वयक श्री दीपक, उपाध्याय व्यापार मंडल महामंत्री जगदीश सेमवाल, ईको पार्क समिति सचिव तपेन्द्र बेलवाल, देवेंद्र बेलवाल, कुलदीप नेगी, मनोज उनियाल, गंभीर सिंह, सोबन गुसाईं, प्रमोद बंगवाल, ईशम सिंह, विपुल सिंह, जितेंद्र सिंह, ज्योति विजय राणा, श्याम सिंह,  महिपाल कठैत आदि मौजूद रहे ।

You May Also Like