समानता मंच का आरोप, वोटों के लिए सरकार लाई एससी/एसटी एक्ट

Please Share

रुप्रदप्रयाग: अखिल भारतीय समानता मंच के जिलास्तरीय सम्मेलन में जिला कार्यकारणी का गठन कर दिया गया है। नये बस स्टेंड पर आयोजित समारोह में प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रेम सिंह गुसांई को सर्वसममति से जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया साथ ही मगनानन्द भट्ट को जिला महामंत्री, शमशेर सिंह मल्ल को वरिष्ट उपाध्यक्ष व गढ़वाल विश्वविद्यालय के पूर्व प्रतिनिधि राकेश बिष्ट को संगठन मंत्री मनोनीत कर आठ सदस्यीय पदाधिकारियों को मनोनीत किया गया।

समारोह में संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने कहा कि मौजूदा केन्द्र सरकार ने कानून का गला घोंटने का काम किया है और बड़ी बात यह है कि लोकतन्त्र में कोई भी दल कानून के फैसले के पक्ष में सामने नहीं आ रहा है जो कि भारतीय लोकतन्त्र के लिए घातक है। यह लडाई आज आम सवर्ण समाज की हो गई है और सरकार को चाहिए कि वोट बैंक की राजनीति को किनाने कर संवैधानिक समानता के अधिकार का पालन करे अन्यथा देश के विभाजन को फिर से कोई नहीं रोक सकता है।

You May Also Like