सड़क में फैली रेत, ईंट, बजरी के कारण 6 माह में 10 दुर्घटनाएं, ऐसे लोगों के खिलाफ होगी कार्यवाही

Please Share

देहरादून: बुधवार को केवल खुराना,पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा सड़क में फैले रेत, ईंट, बजरी आदि अवरोधों के कारण राज्य में घटित सड़क दुर्घटनाओं के कारणों की मुख्यालय स्तर पर समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने पाया कि, देहरादून में जनवरी से 30 जून तक 158 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं। जिनमें से 10 दुर्घटनाएं सड़क में फैली रेत, ईंट, बजरी आदि अवरोधों के कारण हुई।

वहीं चम्पावत में 15 सड़क दुर्घटनाओं में से 2 दुर्घटनाएं भी सड़कों पर फैले अवरोधों के कारण हुई है। समीक्षा के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक ने सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने निर्देश दिए हैं। साथ ही सड़कों पर रेत, बजरी आदि फैलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस उपमहानिरीक्षक ने निर्देश देते हुए कहा कि, उपरोक्त अवरोधों के कारण जिलों में घटित 12 सड़क दुर्घटनाओं में से जिन घटनाओं के संबंध में एफआईआर पंजीकृत न हुई हो, उसमें तत्काल एफआईआर पंजीकृत कर अनुपालन से 3 दिन में यातायात निदेशालय को अवगत कराया जाए। साथ ही इन घटनाओं की मॉनिटरिंग यातायात निदेशालय द्वारा की जायेगी।

You May Also Like