बागेश्वर: सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जताया विरोध, लोकसभा चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी

Please Share

बागेश्वर: बागेश्वर कपकोट ब्लॉक के पिंडर घाटी लाहूर क्षेत्र को सड़क मार्ग से जोड़ने की मांग को लेकर शुक्रवार को कई गांवों के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन किया।

दरअसल, कपकोट तहसील का दूरस्थ क्षेत्र लाहूर घाटी आज भी सड़क सुविधा से वंचित है। इस क्षेत्र के ग्रामीणों को जिला मुख्यालय तक आने के लिये कई किलोमीटर तक पैदल ही दूरी तय करनी पड़ती है। यहां हालात उस समय बेहद खराब हो जाते हैं जब लाहूर घाटी के गांव में किसी गर्भवती महिला की तबियत बिगड़ जाती है। इसके अलावा समय पर ईलाज ना मिलने के कारण घाटी के कई ग्रामीण बीमारी से दम तोड़ देते हैं। ग्रामीणों ने कई बार सरकार से  मोटर मार्ग की गुहार लगाई है लेकिन सरकार की तरफ से केवल आश्वाशन ही मिला है। जिससे ग्रामीणों में रोष है। लगातार आश्वासनों और झूठे वायदों से नाराज लाहूर घाटी के कई ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य लाहूर घाटी के ग्रामीणों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची जहां जमकर नारेबाजी की गयी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की लंबे समय से उपेक्षा की जा रही है जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। ग्रामीणों ने मांग जल्द पूरी ना होने पर आगामी लोकसभा 2019 के चुनाव की बहिस्कार की भी चेतावनी दी है।

You May Also Like