सभासदों का विवाद पहुँचा हाईकोर्ट, डबल वोटर आईडी व वोटर लिस्ट को लेकर विवाद

Please Share

मसूरी: शहर के लंढौर कैंट बोर्ड के सभासदों के बीच पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा है। हालात ये है कि यहां एक सभासद तीन अन्य सभासदों की सदस्यता को निरस्त करने के लिए नैनीताल हाईकोर्ट की शरण में पहुंच गया है। याचिकाकर्ता सभासद बादल प्रकाश ने आरोप लगाया है कि कैंट की दो सभासदों ने डबल वोटर आईडी रखकर नियमों का उल्लघंन किया है।

इसके अलावा बादल प्रकाश ने आरोप लगाया कि कैंट सभासद पुष्पा पडियार, सभासद सुशील कुमार ने नगर पालिका की वोटर लिस्ट में अपना दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि दोनों सभासदों ने कैंट में चुनाव लड़ने के लिए पहले कैंट मतदाता सूचि में नाम चढ़ाया और अब नगर पालिका चुनाव नजदीक आते ही अपना नाम कैंट से हटाकर नगर पालिका की मतदाता सूचि में जोड़ दिया है, जबकि दोनों वर्तमान में कैंट के सभासद है। वहीं यातिकाकर्ता बादल प्रकाश ने कहा कि सभासद रमेश कनौजिया ने कैंट में अवैध तरीके से घर बनाय हुआ है और जो अवैध घर में रहते है वो कैंट का मतदाता नहीं हो सकता है। इस दौरान सभासद सुशील कुमार ने कहा कि हाईकोर्ट का नोटिस मिलने पर जबाव दिया जायेगा। बता दें कि नैनीताल हाईकोर्ट ने तीनों सभासदों सहित कैंट बोर्ड को पुरे मामले में नोटिस भेज दिया है।

You May Also Like