साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘ट्रैक ऑफ द इयर’ का आयोजन

Please Share

बागेश्वर: जिला साहसिक पर्यटन की असीम संभावनाओं को देखते हुए और देश-प्रदेश के युवाओं में ट्रैकिंग  के प्रति रूझान जागृत करने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा पिछले 4 सालों से हर साल ट्रैक ऑफ द इयर का आयोजन  किया जाता है। जिसके अन्तर्गत ऐसे ट्रैकिंग मार्ग चयनित किये जाते हैं, जिनमें प्राकृतिक सुन्दरता के साथ-साथ ट्रैकर्स का आवागमन सामान्य ही रहता है।

इसी क्रम में ट्रैक ऑफ द इयर 2018 के तहत नामिक ग्लेशियर ट्रैक का चयन किया गया है। शनिवार को इस ट्रैक रूट के प्रथम दल को मुख्य विकास अधिकारी एस.एस.पागती ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बता दें कि, इस दल में विभिन्न प्रदेशों के 13 सदस्य ट्रैकिंग पर जा रहे हैं, जिसमें उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, महाराष्ट्र, बिहार आदि प्रदेशों के सदस्य हैं, जो बागेश्वर से गोगिना, थल टॉप, नन्द कुण्ड और नामिक ग्लेशियर तक जायेगा। वहीं मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। साथ ही उन्होने ट्रैकिंग रूट पर जाने वाले सदस्यों से अपने अनुभव को लेकर संचालन मण्डल को फीड बैक देने को भी कहा, जिससे आने वाले सालों में व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर बनाया जा सके। इसके अलावा उन्होंने ट्रैक  के सिद्धान्तों का अनुसरण करते हुए ट्रैक रूटों पर आने  वाले गावों व कस्बों में रहने वाले लोगों से भी अपना अनुभव साझा करने को कहा है।

You May Also Like