रानीखेत को मिली यह सौगात, केन्द्रीय आयुष राज्यमंत्री ने किया उद्घाटन

Please Share

रानीखेत: थापला (गनियाद्योली) में क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, सीसीआरएएस रानीखेत के नव निर्मित भवन का उद्घाटन समारोह बुधवार को सम्पन्न हुआ। पूजा अर्चना के बाद शिलापट का भी अनावरण किया गया। उद्घाटन समारोह में श्रीपाद् नायक केन्द्रीय आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सरकार, अजय टम्टा केन्द्रीय राज्यमंत्री, विधायक करन माहरा, वैद्य राजेश कोटेचा सचिव आयुष मंत्रालय, प्रो0वैद्य केएस धीमान महानिदेशक  सीसीआरएएस नई दिल्ली मौजूद रहे । दीप प्रज्वलन के पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने क्षेत्र में जड़ी-बूटि कार्यक्रम को विस्तरित किये जाने की बात कही। साथ ही कस्तूरी मृग के बचाव का भी आश्वासन दिया। वहीँ यहाँ औषधीय पदार्थो का राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा, पर्यावरण एवं आजिविका सुरक्षा महत्व पर 2 दिवसीय राज्यस्तरीय सेमीनार का आयोजन भी है। जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से वैज्ञानिक एवं विशेषज्ञ भाग लेने हेतु यंहा पंहुच रहे हैं।

You May Also Like