रक्षाबंधन से पहले उत्तराखंड को केन्द्र की सौगात, 25 अगस्त से शुरू होगी ‘नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस’

Please Share

देहरादून: रक्षाबंधन से पहले केंद्र सरकार ने उत्तराखंड सरकार और उत्तराखंड की जनता को एक बड़ा तोहफा दिया है। बता दें कि रक्षा बंधन से ठीक पहले 25 अगस्त से देहरादून और काठगोदाम के बीच जनशताब्दी की तर्ज पर नई रेल सेवा ‘नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस’ आरंभ हो जाएगी। जानकारी के मुताबिक, रेल मंत्री पीयूष गोयल नई दिल्ली से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये और काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर देहरादून के लिए रवाना करेंगे।  गढ़वाल और कुमाऊं के लोगों के लिए मोदी सरकार की यह अहम सौगात होगी।

ये ट्रेन रविवार और बृहस्पतिवार को छोड़कर सप्ताह में पांच दिन चलेगी। ट्रेन काठगोदाम से सुबह 6:05 पर देहरादून के लिए रवाना होगी और 12:35 पर देहरादून पहुंचेगी। इस ट्रेन की शुरूवात से दून और काठगोदाम के बीच सफर करने वाले यात्रियों को सुविधा मिल जाएगी औऱ उनके पास एक और ट्रेन का भी विकल्प हो जाएगा।

You May Also Like